उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न

जे टी न्यूज़, मुंगेर :
सोमवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलहरनी नदी में सूर्य को अर्द्ध अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के चैती छठ शांति पूर्वक संपन्न हो गया , उगते सूर्य की उपासना के बाद छठ व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा प्रखंड में छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्साह देखने को मिला जिनके घर पर छठ पूजा नहीं हुआ वह भी छठ घाट पर आकर अर्द्ध देते दिखे ,प्रखंड में कई छठ व्रतियों ने अपने घर पर लोगों ने छठी मैया के आराधना की , उगते सूर्य को अर्द्ध दिया, और महिला ने छठ व्रतियों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर उनके सदा सुहागन होने की कामना की, प्रखंड में छठ पूजा शांतिपूर्वक के साथ मनाया गया

Related Articles

Back to top button