मनीष शर्मा ने यूपीएससी 2023 में 307 वां रैंक लाकर न सिर्फ मारवाड़ी समाज का बल्कि पूरे फारबिसगंज का नाम किया है रौशन

मनीष शर्मा ने यूपीएससी 2023 में 307 वां रैंक लाकर न सिर्फ मारवाड़ी समाज का बल्कि पूरे फारबिसगंज का नाम किया है रौशन

फारबिसगंज ।

फारबिसगंज शहर के आयुर्वेदिक दवा व्यवसायी अविनाश शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र मनीष शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 [ यूपीएससी ]में 307 वां रैंक लाकर न सिर्फ मारवाड़ी समाज का बल्कि पूरे शहर का नाम रौशन किया है ।
उनकी माता सुमन शर्मा ने प्रफुल्लित होते हुए बताया कि मनीष बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहा है और पढ़ाई में उसकी गहरी अभिरुचि रही थी तथा किसी ऊंचे पद पर जाकर राष्ट्र की सेवा करने का उसने सपना संजोए रखा था। मनीष ने दसवीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से तथा 12वीं की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से किया जबकि आईटीआई गुवाहाटी से कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद हैदराबाद की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में अपनी सेवाएं दे रहे थे और इसके बाद वहां से यूपीएससी की तैयारी को लेकर उसने इस प्रतिष्ठित नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। मनीष अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा, अपने ताऊ शशि भूषण शर्मा को तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद को देते हैं।
मनीष की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी, फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद बीना देवी , पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा, भाजपा के युवा नेता रंजीत यादव,बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बच्छराज राखेचा ,फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के संरक्षक विनोद सरावगी,अध्यक्ष अवधेश कुमार साह सचिव मनोज कुमार भारती, दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा ,मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा एवं सचिव पूनम पांडीया,अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव पवन अग्रवाल जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी, दादाबाड़ी के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, साधु मार्गी जैन समाज के अध्यक्ष निर्मल सेठिया, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश राठी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव लुणीया ,बिहार प्रांतीय महिला मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल एवं सचिव अंजु गोयल, कलवार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम भगत, सचिव नंद गोपाल जायसवाल, सामाजिक संस्था एक पहल के संस्थापक अध्यक्ष इं.आयुष अग्रवाल आदि ने मनीष शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय सचिव अजातशत्रु अग्रवाल ने कहा कि मनीष शर्मा के अपने गृह नगर फारबिसगंज आने के बाद उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button