वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शत्रुध्न मंडल के नामांकन के बाद गरमा गया अररिया का राजनीतिक तापमान

जनसंघ काल से भाजपा से जुड़े चार टर्म विधायक रहे जनार्दन यादव सहित पुराने मंजे राजनीतिज्ञों का मिला साथ

वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शत्रुध्न मंडल के नामांकन के बाद गरमा गया अररिया का राजनीतिक तापमान

जनसंघ काल से भाजपा से जुड़े चार टर्म विधायक रहे जनार्दन यादव सहित पुराने मंजे राजनीतिज्ञों का मिला साथ

अररिया का होगा चौंकाऊँ परिणाम

अररिया।

राजनीति के क्षेत्र में उर्वर रहा अररिया में मंडल बिरादरी जिसे चाह लिया उसे अपना वोट दे दिया। वो परिणाम का चिंता नहीं करते।विधानसभा चुनाव में तो बस छाप, इंसाफ पार्टी के घोड़ा छाप, घंटी छाप वाले को जीता कर सदन भेज दिया। वहीं पूर्व के लोक सभा चुनाव में जब भाजपा जदयू अलग अलग लड़ा तो परिणाम क्या होगा उसकी परवाह किए बिना जदयू को भर पेट वोट ठोक दिया। परिणाम यह हुआ कि तस्लीम बाबू जीत गए और भाजपा की हार हो गई। इस लोकसभा में यादव मत भी निर्णायक हुआ करता है। जब जब यादव भाजपा को साथ दिया तो यहां से भाजपा जीती। बहरहाल जो हो अति पिछड़ा मंडल बाहुल्य वर्ग से आने वाले राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शत्रुध्न प्रसाद मंडल के चुनावी अखाड़े में कूदने व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन के बाद जहां एन डी ए गठबंधन में चर्चाएं चरम पर है वहीं अररिया लोकसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान भी काफ़ी बढ़ गया है।


इधर राजनितिक विश्लेषकों का मानना है कि जिस प्रकार अति पिछड़ा जिला अररिया में बाहुल्य मतदाता से आने वाले मंडल बिरादरी को कोई भी दल तरजीह नहीं दिया है। यदि मतदाताओं की भावना पलटी तो घंटी छाप वाला प्रकरण यहां दुहराया जा सकता है और इसका परिणाम चौंकाऊं हो सकता है। बता दें कि डा. शत्रुध्न मंडल सिकटी के पूर्व विधायक स्वर्गीय मुरलीधर मंडल के पुत्र हैं और उनको अररिया बीजेपी के मजबूत स्तंभ पुराने पूर्णिया जिला के दो बार जिला अध्यक्ष रहे और नरपतगंज विधानसभा से चार बार भाजपा के विधायक रहे पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने उनके व्यक्तित्व को देखते हुए अररिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. शत्रुघन मंडल को समर्थन देने का सिर्फ घोषणा हीं नहीं किया बल्कि उनके नोमिनेशन में भाग लेकर उनका मनोबल बढ़ाया पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने बताया कि अब भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। भाजपा कॉरपोरेट वालों की हो गई है लिहाजा वे निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार करेंगे और वंचित समाज को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर युवा नेता किशोर पांडेय सहित विभिन्न दल के कई विक्षुब्ध नेता वहां मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button