शकरपुर गांव में आग से 10 परिवार के दो दर्जन घर जलकर राख
शकरपुर गांव में आग से 10 परिवार के दो दर्जन घर जलकर राख

जे टी न्यूज, कटिहार: जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत रिजवानपुर पंचायत के शकरपुर गांव में अचानक आग लग जाने से 10 परिवार के दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में 15 लाख से अधिक रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अबरारुउल हक एवं पूर्व जिला पार्षद प्रवेज आलम में घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अबरारुल हक एवं पूर्व जिला परिषद परवेज आलम ने बताया कि शकरपुर गांव के निवासी रमजान अली, फरमान, सनोवर, शकीरा, हैदर,साजन, सिद्दीक, नूर मोहम्मद,फूल मोहम्मद,कुद्दुस का दो दर्जन से अधिक घर जलकर स्वाहा हो गया है। उन्होंने बताया कि गांव के निवासी रमजान अली की लड़की की शादी 21 अप्रैल को होना तय हुआ है।

शादी की तैयारी के पूर्ण तैयारी कर ली गई थी। घर में शादी के उद्देश्य से ढाई भर सोना, 60 भर चांदी, नगद ढाई लाख रुपये अग्निकांड में जलकर स्वाहा हो गया।अग्नि काँड में घर की सभी समान जल कर राख हो गयी है।अब रमजान अली के सामने लड़की की शादी करना बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह हो गया है। कांग्रेस नेता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अबरारुउल हक ने सरकार से पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान का निर्माण करने के साथ-साथ नुकसान की उचित मुआवजा देते हुए भरपाई करने की मांग की है।
