गरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा ऐतिहासिक: रौशन अग्रवाल 

गरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा ऐतिहासिक: रौशन अग्रवाल

जे टी न्यूज, कटिहार : जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल ने कहा है कि बिहार की गरीबी मिटाने के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य के गरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की राज्य सरकार की घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए इसे बिहार से गरीबी समाप्त करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से सत्ता में आने के बाद से ही नीतीश सरकार का एकमात्र ध्येय बिहार को बदहाली से निकाल कर, एक खुशहाल प्रदेश बनाना है। काफी कम संसाधनों और तमाम बाधाओं के बावजूद नीतीश सरकार ने वह सारे कदम उठाये,

जिसने बिहार को 10.98 फीसदी की दर से विकास करने वाला देश का अग्रणी राज्य बना दिया। जदयू महासचिव ने कहा कि बिहार से गरीबी समाप्त करने के लिए नीतीश सरकार ने जातिगत गणना व आर्थिक सर्वे करवाया,

जिससे सभी जाति-धर्मो के वास्तविक आंकड़े सरकार को पता चल गये हैं। अब बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य के 94 लाख से अधिक परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख सरकार देगी

 

Related Articles

Back to top button