रेड क्रॉस सोसाइटी ने यूवा दिवस पर समारोह आयोजित किया

रेड क्रॉस सोसाइटी ने यूवा दिवस पर समारोह आयोजित किया

 

छपरा : रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से यूवा दिवस के अवसर पर आशीर्वाद पैलेस में समारोह आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय एवं उद्घाघाटनकर्ता सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा सदर अस्पताल थे ।

विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ देव कुमार , समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, आदित्य अग्रवाल , राजशेखर उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाबंदी संबंधित कार्यक्रमों की प्रतियोगिता कराकर जागरुकता का कार्य किया गया।

स्वागत भाषण रेड क्रॉस सदस्य डॉ सज्जाद आलम ने किया। सचिव जीन्नत जरीना मसीह ने रेड क्रॉस की जानकारी दी।

रेड क्रॉस के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उद्घाटनकर्ता सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने की सलाह दी और यूथ रेड क्रॉस के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तृत जानकारी रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने दी। डॉ देव कुमार, समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह ने अपने अपने विचार रखे। यूथ रेड क्रॉस सचिव अमन राज ने किए गए सारे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और युथ कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और समाज का कल्याण करें।

इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति, आधारित कार्यक्रम सुबह सभा में बहुत सारी संख्या में युवा शामिल हुये, जिसमें रोटरी क्लब, रोटी बैंक, लायंस क्लब सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम खिलाड़ियों, सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। इसमें रेड क्रॉस के सभी सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button