हैदराबाद से मजदूर के भेष में छिपकर रह रहे ईनामी दो अपराधी अनुज प्रसाद एवं अक्षय शर्मा गिरफ्तार
हैदराबाद से मजदूर के भेष में छिपकर रह रहे ईनामी दो अपराधी अनुज प्रसाद एवं अक्षय शर्मा गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा हैदराबाद से मजदूर के भेष में छिपकर रह रहे 25000/- (पच्चीस हजार रूपये) के ईनामी दो अपराधी अनुज प्रसाद एवं अक्षय शर्मा को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त अनुज प्रसाद, पे०-तनिक प्रसाद, सा० भवानी बिधा, थाना-चिकसौरा, जिला-नालंदा, जो दिनांक 14/15.08.23 की रात्रि में कर्तव्य के दौरान अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में गोली लगने से तत्कालीन मोहनपुर ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० स्व० नंद किशोर यादव के हत्याकांड का वांछित अपराधी था। उक्त घटना में संलिप्त गैंग के 09 अपराधियों को एस०आई०टी० टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य शेष बचे अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० टीम द्वारा राज्य एवं राज्य से बाहर लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक-28.04.2024 को समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हैदराबाद में छुपकर रह रहे अभियुक्त अनुज प्रसाद, पे०-तनिक प्रसाद, सा०- भवानी विघा, थाना-चिकसौर, जिला-नालंदा को गिरफ्तार किया गया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए हैदराबाद के पतनचेरू में छिपकर गेहूँ / चावल के फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
अभियुक्त अक्षय शर्मा, पे० यदुनंदन शर्मा, सा०-अख्तियारपुर खजूरी, थाना-घटहो, जिला-समस्तीपुर जिले के टॉप-10 का ईनार्मी अपराधकर्मी हैं, जो लूट तथा डकैती के विभिन्न कांडों में वांछित था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्तीपुर पुलिस के विशेष टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 28.04.2024 को समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हैदराबाद में छिपकर रह रहे अभियुक्त अक्षय शर्मा, पे० यदुनंदन शर्मा, सा०-अख्तियारप्र खजूरी, थाना-घटहो, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया, जो हैदराबाद के बोरमपेट में मजदूरों के बीच छिपकर कर रह रहा था।

अनुज प्रसाद का अपराधिक इतिहास-
1. उजियारपुर थाना कांड सं0-306/23, दिनांक-15.08.2023, धारा-302/307/353/423/34
भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. उजियारपुर थाना कांड सं0-308/23, दिनांक-16.08.2023, धारा-341/323/307/379/511
/34 ना०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. पटोरी थाना (मोहनपुर ओ0पी0) कांड सं0-517/23, दिनांक-11.08.2023, धारा-379 भा0द0वि0। . पटोरी थाना कांड सं0-526/23, दिनांक-16.06.2023, धारा-379 भा0द0वि0। 4
5. पटोरी थाना कांड सं0-534/23, दिनांक-21.08.2023, धारा-399/400/401/402/467 /468/471/120बी/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
अक्षय शर्मा का अपराधिक इतिहास-
1.सूर्योदय (घटहो ओ0पी0) थाना कांड सं0-215/23, दिनांक-22.07.2023,
धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
2. ताजपुर (हलई ओ०पी०) थाना कांड सं0-337/23, दिनांक 14.06.2023, धारा-392 भा०द०वि० ।
3. विद्यापतिनगर थाना कांड सं0-94/23, दिनांक-09.07.2023, धारा-395 भा0द0वि0।
4. सरायरेगना (घटहो ओ0पी0) थाना कांड सं0-110/22, दिनांक 06.05.2022, धारा-461/379 भा0द0वि0।
5. उजियारपुर थाना कांड सं0-139/23, दिनांक-25.04.2023, धारा-392 भा0द0वि0। 6. सरायरेगना (घटहो ओ0पी0) थाना कांड सं0-185/23, दिनांक-10.06.2023, धारा-392 भा0द0वि0

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
01. अनुज प्रसाद, पे० तनिक प्रसाद, सा० भवानी बिधा, थाना-चिकसौरा, जिला-नालंदा। 02. अक्षय शर्मा, पे०-यदुनंदन शर्मा, सा०-अख्तियारपुर खजूरी, थाना-घटहो, जिला-समस्तीपुर।
बरामदगी- 01. मोबाइल- 02
छापामारी दल में शामिल सदस्य-
01. पु०नि० अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी, डी०आई०यू० शाखा।
02.पु०नि० शिवपूजन कुमार, डी०आई०यू० शाखा।
03. पु०नि० चन्द्रकेतु, डी०आई०यू० शाखा।
04. परि०पु०अ०नि० धनन्जय कुमार, डी०आई०यू० शाखा।
05. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, डी०आई०यू० शाखा।
06. पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह, घटहो थाना।
07. पु०अ०नि० विषद विश्वास, उजियारपुर थाना।
08. सि0-815 अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।
09. सि०-901 अमर कुमार, डी०आई०यू० शाखा।
10.सि०-978 केशव कुमार, डी०आई०यू० शाखा।
11. सि0-646 कुन्दन कुमार, डी०र्जा०यू० शाखा।
12. सि0-635 अविनाश कुमार सिंह, डी०आई०यू० शाखा।
