नामांकन की अंतिम तिथि अबतक 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन कल होगा स्क्रूटनी
नामांकन की अंतिम तिथि अबतक 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन कल होगा स्क्रूटनी

जे टी न्यूज़, मधुबनी:
पांचवें चरण में जिले के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि है। अबतक कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं आज तीन बजे के बाद नामांकन कार्य बंद हो जाएगा। नामांकन कार्य को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किए जाने के लिए कलेक्ट्रेट व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किया गया है। 04 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगा। वहीं 06 मई को नामांकन वापस लेने सहित सिंबल आवंटन की प्रकिया पूर्ण किया जाएगा। 06 मई के बाद क्षेत्र में प्रत्याशियों की ओर से सघन जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं मतदान 20 मई को होगा। मतदान के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियों की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के व्यवस्थाओं को अपडेट किए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही लगातार सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं स्वीप गतिविधि को भी काफी तेज कर दिया गया है। इसके लिए सभी प्रकार के स्कूलों सहित, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी व्यापक निर्देश दिया गया है।

अबतक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची :-
1. सरफराज आलम : अखिल भारतीय परिवार पार्टी
2. बैद्यनाथ यादव : पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
3. मोहन शर्मा : राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी
4. बिकास कुमार : बहुजन समाज पार्टी
5. प्रिय रंजन : निर्दलीय
6. मो० अली अशरफ फातमी : राष्ट्रीय जनता दल
7. अबू बकर रहमाती : निर्दलीय
8. अशोक कुमार यादव : भारतीय जनता पार्टी
9. अरविंद कुमार मिश्रा : निर्दलीय
10. आफताब आलम : स्वतंत्र
11. कुल भूषण प्रसाद : लोक तांत्रिक लोक राज्यम पार्टी
12. रत्नेश्वर झा : आदर्श मिथिला पार्टी
13. आनंद कुमार झा : अखिल भारतीय मिथिला पार्टी
14. उदय कुमार मंडल : समता पार्टी
इनबॉक्स :::::
शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जायेगा जागरूक
-7 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगा मतदान

लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बूथ वार नोडल/सहायक नोडल का गठन की प्रतिनियुक्त की जा रही है। विदित हो कि लोक सभा चुनाव 2024 के आलोक में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर एवं आमलोगों को जागरूक करने हेतु बूथ वार टीम एवं नोडल एवं सहायक नोडल का गठन किया जा रहा है। इस बूथ लेबल टीम में बीएलओ नोडल तथा सहायक नोडल के साथ जीविका दीदी, आईसीडीएस, पंचायत सचिव, विकास मित्र आदि को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। टीम के सभी कर्मी मतदान केन्द्र के आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करेगा। बूथ वार गठित टीम हर घर दस्तक अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर मतदान के एक दिन पूर्व तथा मतदान की तिथि, समय एवं बूथ पर दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में मतदाताओं को जागरूक करायेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 05:00 बजे संबंधित बूथ के नोडल संख्यात्मक प्रतिवेदन स्पीप प्रबंधन कोषांग, मधुबनी के वाट्सएप ग्रुप में भेजने भी सुनिश्चित करेंगे। शत प्रतिशत मतदाता पर्ची हस्तगत कराने का कार्य भी बीएलओ करायेंगे। बूथ वार नोडल / सहायक नोडल के मोबाईल नम्बर संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग को उपलब्ध करायेंगे।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को 24 घंटे के अन्दर बूथ वार टीम गठित कर दिए गए निदेश का अनुपालन प्रतिवेदन प्रत्येक दिन स्वीप प्रबंधक कोषांग, मधुबनी को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है। गौरतलब हो कि 7 मई को झंझारपुर लोकसभा के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओ यथा रैंप, शेड, वेटिंग स्थान,पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्था की गई।


