चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया शीतल शैलेन्द्र देवयानी का विडियो संदेश ग्वालियर जिले के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए
चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया शीतल शैलेन्द्र देवयानी का विडियो संदेश
ग्वालियर जिले के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए

जे टी न्यूज, इंदौर: इंदौर की शीतल शैलेंद्र देवयानी (जयपुर रत्न) को ग्वालियर जिले में मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु इलेक्शन कमिशन द्वारा उनके वीडियो संदेश को चयनित किया । जिसे 04/05/24 से 07/05/24 मतदान होने तक ग्वालियर के स्टेशन एवं ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रसारित किया गया। जिसे शहरवासियों द्वारा बहुत सराहा गया। चूंकि शीतल देवयानी ग्वालियर शहर की बेटी है उस कारण भी भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान बूथ तक लाने में उनके विडियो संदेश का प्रभाव रहा जो कि एक बड़ी उपलब्धि रही । उनके द्वारा दिए गए विडियो संदेश को गृह नगर वासियों द्वारा बहुत पसंद किया गया और उसे लेकर भविष्य में भी बड़ी उपलब्धियां को यूं ही प्राप्त करती रहे इसको लेकर भी शीतल देवयानी का उत्साहवर्धन किया गया ।क्योंकि ये उपलब्धि सम्पूर्ण ग्वालियर जिले के लिए सम्मान का विषय बनी।


