पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र एक ने किया नामांकन दाखिल

पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र एक ने किया नामांकन दाखिल

जे टी न्यूज, साहिबगंज :– अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए पहले दिन ही यानी मंगलवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने खुद या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अपने लिए नामांकन पत्र खरीदे। इस तरह पहले ही दिन कुल पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। साथ ही पहले ही दिन राजमहल लोकसभा के लिए पहले प्रत्याशी के तौर पर लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय रूप से नामांकन भी कर दिया।


बता दें कि लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, निवर्तमान सांसद विजय हंसदा ने इंडिया गठबंधन के रूप में, ताला मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में, लिली हांसदा ने समता पार्टी के रूप में, सेवास्टीयन हेंब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीदा। लोकसभा निर्वाचन हेतु पहले प्रत्याशी के तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के सामने निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने नामांकन पत्र भरकर नामांकन किया। वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Related Articles

Back to top button