विकाशसिल भारत को देख विपक्षियों के पेट मे दर्द – नित्यानन्द राय
विकाशसिल भारत को देख विपक्षियों के पेट मे दर्द – नित्यानन्द राय

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : विकाशसिल भारत को देख विपक्षियों के पेट मे दर्द।उपर्युक्त बाते बीते जन सम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्यासी नित्या नंद राय ने कहा।
मंगलवार को ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम गद्दोपुर में बीजेपी पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में जन सम्पर्क अभियान चलाया गया, जहां स्वम् भाजपा प्रत्यासी नित्यानंद राय उपस्थित होकर लोगों को सम्बोधित किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने आप के पास सन्देश लेकर हमें भेजा है। उन्होंने कहा है कि मेरे परिवार के लोगों से जाकर मिलो और उन्हें मेरा प्रणाम कहना। मेरे लिए उनसे आशीर्वाद मांग लेना, साथ हीं अपने लिए भी आशिवाद मांग लेना। वहीं श्री राय ने मोदी के विभिन्न लाभकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबो को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज तो हो हीं रहे हैं,अब मुफ्त बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी।

इसके लिए सोलर प्लेट लगाकर सौर ऊर्जा के माद्यम से गरीबो के घर मे मुफ्त बिजली मुहइया कराया जाएगा। वहीं विपक्षी पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में भारत के लोग चीन और पाकिस्तान से भयभीत रहा करते थे। अब भाजपा सरकार में यह भय समाप्त हो गया। अब चीन और पाकिस्तान को भारत से डर लगने लगा है। यह सिर्फ मोदी जी के आने के बाद हीं सम्भव हो सका है। विकाशसिल भारत को देख कर पड़ोसी देशों के पेट मे दर्द तो हो हीं रहे हैं, वहीं अपने देश में भी राहुल तेजस्वी जैसे नेताओं के पेट मे दर्द हो रहा है। वो दिन रात सोचने में लगे रहते हैं कि इतने कम समय मे मोदी जी ने देश को इतनी ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचाया। श्री राय ने लोगों को बताते हुए कहा कि किसी को दर्द हो तो हो, कोई चिंता नही करना है। गरीब का मसीहा श्री नरेन्द्र मोदी हैं। उन्ही को आशीर्वाद देकर पुनः प्रधान मंत्री बनाना है।

13 मई को कमल छाप पर बटन दबा कर मोदी को विजय बनाना है।हर बार की तरह इस बार भी कमल छाप की बटन दो नम्बर है, जिसे दबा कर श्री नरेन्द्र मोदी को विजय बनाना है। मौके पर पूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निसाद, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, पूर्व प्रमुख व पूर्व प्रत्यासी सुरेश राय,वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार राय,प्रखंड अध्यक्ष सन्तोष कुमार दास, मनोज सिंह,राजकुमार पंडित ,अजय कुमार वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता महजूद थे।


