किसान नेता अतुल अंजान और प्रलेस के अध्यक्ष बीके पाण्डे को दिया श्रद्धांजलि
छात्र नौजवानों को गोलबंद करेगी एआईएस एफ:- अभिषेक
किसान नेता अतुल अंजान और प्रलेस के अध्यक्ष बीके पाण्डे को दिया श्रद्धांजलि
छात्र नौजवानों को गोलबंद करेगी एआईएस एफ:- अभिषेक

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:- ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन समस्तीपुर नगर इकाई की बैठक बंगाली टोला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रभात यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान और एआईएसएफ बिहार राज्य के पूर्व महासचिव और प्रलेस बिहार के अध्यक्ष ब्रज कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला संयुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि देश के अंदर जिस तरीके से एनडीए सरकार द्वारा छात्र, नौजवान, मजदूर,किसान, दलित, आदिवासी और महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ी है उसके खिलाफ समस्तीपुर एआईएसएफ नगर कॉमेटी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार सनी हजारी के पक्ष में छात्र,नौजवानों शोषित,पीड़ित को गोलबंद करने का काम करेंगी।दर्जनों छात्रों को जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद द्वारा सदस्यता दिलवाई गई मौके पर अनुज कुमार, अर्जून कुमार, आयुष कुमार, शिवम कुमार,बिट्टू कुमार,केशव कुमार, अभिनव कुमार,


