डिस्पैच से संबंधित कार्यों को लेकर डीएम ने किया बैठक दिए आवश्यक निर्देश
डिस्पैच से संबंधित कार्यों को लेकर डीएम ने किया बैठक दिए आवश्यक निर्देश

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर में शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 22-उजियारपुर एंव 23-समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी एवं सभी एआरओ के साथ डिस्पैच संबंधित कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी एआरओ को निर्देशित किया गया कि आयोग के गाइड लाइन के अनुसार डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्था एंव डिस्पैच से संबंधित सभी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चौथे पेज के चुनाव में समस्तीपुर जिला में ही सबसे ज्यादा बुथों की संख्या है। इसीलिए हर हालत में 12 बजे के अंदर पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ डिस्पैच कर देना है। ताकि सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने निर्धारित बूथ पर ससमय पहुंच जाए। इसकी रिपोर्टिंग अपने-अपने क्षेत्र के बीडीओ करेगें। इसके अलावा भीटीआर रिपोर्टिंग के मामले में प्रत्येक 2-2 घंटे पर सभी का कंपाइल रिपोर्ट बनाकर सूचित करनें की बात कहीं। किसी भी परिस्थिति में भीटीआर रिवाइवल करने का नौबत नहीं आए इसकी पूरी तरह से जांच कर ले तभी रिपोर्ट भेजें।

निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बूथ ऐसा ना हों जहां जीरो प्रतिशत पोलिंग और ईभीएम की खराबी की सूचना मिलें। वेंवकास्टिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंनें निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर रहेंगे। यदि उनकी ड्यूटी कहीं लग गई है तो उन्हें रिजर्व मतदान कर्मियों से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ क्यूआरटी टीम में एक प्रशिक्षित शिक्षक को टैग करने का निर्देश दिया। वही एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को बूथ तक ले जाने हेतू वाहन कोषांग के लिए निर्धारित वाहन अधिग्रहण के लिए सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आज रात तक सभी बुथ के अनुसार वाहनों का इंतजाम कर लिया जाए। बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त के.डी. प्रौज्वल, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, ओएसडी, सहित सभी बीडीओ एंव एआरओ मौजूद थें।


