सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आर.जी.एन. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आर.जी.एन. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

जे टी न्यूज़, गया : बड़की बाग शेरघाटी स्थित आर. जी.एन. पब्लिक स्कूल,शेरघाटी,गया के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान, वाणिज्य तथा आर्ट्स संकाय का परिणाम देख सभी छात्र छात्राओं में ख़ुशी की लहर उमड़ उठी है। आकांशा प्रकाश पिता बैजू वर्मा 94.76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी तथा अपने माता पिता वा विद्यालय का नाम रौशन किया है। ग़ज़नफर हसन पिता हसीन अहमद 92.47 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा प्रिया राज पिता अलोक कुमार 91.63 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ और भी कई छात्र छात्राओ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । शिप्रा कुमारी 90.61 प्रतिशत अंशु शर्मा 90.8 प्रतिशत अखंड प्रताप 90.4 प्रतिशत प्राप्त कर अपने अभिभावक व विद्यालय परिवार ही नहीं अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया है ।
इस विद्यालय से सत्र 2022-24 में 65 विद्यार्थी विज्ञान ,42 वाणिज्य तथा 76 विद्यार्थी आर्ट्स विषय से परीक्षा में शामिल हुवे। विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया की यह उनके विद्यालय का ,12वीं का पहला सत्र था और उन्हे यह बताते हुवे काफी खुशी होती हैं की पहले सत्र में हि उनका शत प्रतिशत परिणाम रहा है।

तीनो संकाय को देखा जाये तो 13 बच्चों ने 90 से अधिक 35 बच्चों ने 85% से अधिक, 49 बच्चों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है। 12वीं के बोर्ड परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों बच्चियों एवं उनके अभिभावकों को ढेर सरी शुभकामनाये दी है और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करने के लिये उन अभिभावकों का आभार प्रकट किया है। निदेशक संजय कुमार सिंह ने बच्चों को यह संदेश
दिया की जीवन में सफल होना एक अच्छा छात्र होने के जैसा सरल है। आपको बस ध्यान देना है, कड़ी मेहनत करना और इसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।
