महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक आयोजित

 

महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ महेश ठाकुर, सहायक अध्यापक (हिंदी विभाग) एमएमटीएम कॉलेज, दरभंगा ने की। इस बैठक में उपस्थित सभी प्राध्यापकों की आम राय बनी कि संबद्ध महाविद्यालय के अनुदान सुनिश्चित कराने हेतु सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाए। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समान काम के बदले समान वेतन, एक मुश्त बकाया अनुदान राशि का भुगतान तथा संबद्ध महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत के आमदनी का 70% भुगतान किया जाए। सरकार से आर-पार की लड़ाई हेतु उपस्थित कुछ प्राध्यापकों ने पटना उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर करने की सलाह दी, जिसे सुनकर सभी प्राध्यापकों ने इस विचार को सहर्ष स्वीकार किया।

इस सभा में उपस्थित प्राध्यापकों ने कहा कि इस कार्य के हेतु आपके नेतृत्व में हम सभी तन मन तथा धन के साथ एक साथ खड़े हैं। इस बैठक में डॉक्टर शंभू नाथ ठाकुर, सीनेट सदस्य सह विद्वत परिषद, ल ना मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा सहित डॉक्टर राम लखन सिंह, डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ. अब्दुल हादी सिद्दीकी, डॉक्टर अशोक कुमार राय, प्रोफेसर जगदीश मंडल, प्रोफेसर अंजनी कुमार सिंह, प्रोफेसर कामेश्वर यादव, प्रोफेसर शिवनारायण पासवान, डॉ.सीता कुमारी , प्रो. सुभाष चंद्र राय, डॉ दिवाकर झा, प्रोफेसर ज्योति रमन झा, डॉक्टर शशांक शेखर, प्रोफेसर मोहम्मद असलम, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button