बकाया राशि मांगने पर ठेकेदार के गुंडा और मुंशी मुकेश ने की मजदूरो पर जानलेवा हमला
बकाया राशि मांगने पर ठेकेदार के गुंडा और मुंशी मुकेश ने की मजदूरो पर जानलेवा हमला

जे टी न्यूज़, हरियाणा :हरियाणा में बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जमकर मारपीट, हत्या करने की साजिश, बकाया राशि मांगने पर घटी घटना, करीब 20000 से अधिक का बकाया ठीकेदर पर ठेकेदार के गुंडा और मुंशी मुकेश ने की मजदूरो पर जानलेवा हमला, ठेकेदार है पवन कुमार, इस संबंध में पंचकूला जिले के ढोकली थाने में एक मामला दर्ज की गई है, समाचार लिखने तक कोई केस नहीं, घायल मजदूर राजन वीरु हरिद्वार जिला के निवासी है।

