*EU सांसदों को JK जाने की मंजूरी पर भड़के स्वामी, बोले- ये समझौता.*

*EU सांसदों को JK जाने की मंजूरी पर भड़के स्वामी, बोले- ये समझौता.*नई दिल्ली ::-यूरोपीय सांसदों को जम्मू और कश्मीर जाने की इजाजत के मसले पर राज्यसभा से BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी बुरी तरह भड़के हैं। उन्होंने कहा है कि यह चीज राष्ट्रीय नीति से समझौता है। सोमवार (28 अक्टूबर, 2019) को उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा, “मैं अचंभित हूं कि विदेश मंत्रालय ने यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू और कश्मीर के घाटी वाले इलाके में जाने के लिए व्यवस्था की है। वह भी तब, जब वह अकेले जाएंगे और यह कोई European Union का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं होगा। यह हमारी राष्ट्रीय नीति से समझौता है। मेरी सरकार से अपील है कि वह इस दौरे को रद्द करे, क्योंकि यह अनैतिक है।”

Related Articles

Back to top button