राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बोरियों विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क
रैयतों की जमीन और रोजगार की बात सिर्फ़ सीपीएम करती है।
राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बोरियों विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क
रैयतों की जमीन और रोजगार की बात सिर्फ़ सीपीएम करती है।
राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई(एम) उम्मीदवार कॉमरेड गोपेन सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील

जे टी न्यूज, झारखंड: राजमहल संसदीय क्षेत्र से वामपंथी समर्थित सीपीएम उम्मीदवार कामरेड गोपीन सोरेन के पक्ष में आज दिनांक 26 मई को बोरियों विधानसभा के तालझारी, तेलगावां, बरवाला, तुलसी पुर, आम्वा इत्यादि गाँव में सीपीएम की नेत्री रामपरी, सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य कामरेड अशोक साह, जिला मंत्री रघुवीर मंडल, एडवा नेत्री अनिता देवी, आदि नेताओ ने दर्जनों स्थानों पर जन सम्पर्क एवं सभा किया।

सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेत्री और एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि भाजपा पिछले 10 बर्षो में झूठ के आधार पर वोट लिया है। इनके शासन में महगाई, बेरोजगारी, बढी है। विकास की बात करने वाले मोदी जी के राज में भूख सूचकांक में 125 देशों में भारत का स्थान 111व है। कामरेड अशोक साह ने कहा राजमहल परियोजना के नाम पर सभी सताधारी दल लूट मचाई हुई है। रैयतों की जमीन और रोजगार की बात सिर्फ़ सीपीएम करती है। इसलिए रोजगार चाहिए तो सीपीएम उम्मीदवार कामरेड गोपीन सोरेन को हसूंआ हथौड़ा, तारा निशान पर वोट देकर जिताने का आह्वान किया गया।


