शराब धंधेबाजों ने दो पैथर मोबाइल पुलिस को मारी गोली रेफर
जयनगर से पैथर पुलिस कर रहे थे पीछा नरार में पलटकर मारी गोली
शराब धंधेबाजों ने दो पैथर मोबाइल पुलिस को मारी गोली
रेफर
जयनगर से पैथर पुलिस कर रहे थे पीछा नरार में पलटकर मारी गोली
जे टी न्यूज़/जयनगर संटू नायक
शराब धंधेबाजों ने दो पैथर मोबाइल पुलिस के जवानो को गोलीमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की रात नरार ट्रेनिंग चौक के निकट की है। शराब धंधेबाजी के सुचना पर दो पैथर मोबाइल पुलिस मो. महबूब तथा राहुल कुमार दो चोकीदारो के साथ जयनगर शराब धंधेबाजों को बाइक से पीछा करने लगे। पीछा करते करते वे लोग कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक निकट पहुंच गये। उधर शराब धंधेबाज पैथर पुलिस का.पीछा करते देख पलटकर तीन गोली मारी। जिसमें एक गोली महबूब के सर पर लगा। तथा दूसरा गोली राहुल के जांघ पर जिससे वेलोग गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा गोली मिसफायर हो गया। दुसरे बाइक पर दो चौकीदार पैथर के पीछे था। गोलीबारी देख वेलोग इधर उधर जान बचाने में लग गये। तथा गोलीकांड कर शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया। घायल पैथर पुलिस के जवानो को आननफानन में जयनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर मौजूद चौकीदार शंकर पासवान व राजेश पासवान ने बताया कि पैथर पुलिस व वे लोग अलग अलग बाइक से धंधेबाज का पीछा कर रहे थे। नरार ट्रेनिंग चौक के निकट धंधेबाजों ने पीछे पलटकर तीन गोली चलायी। जिसमें दो पैथर पुलिस घायल हो गये। बता दें कि इंडोनेपाल बॉर्डर इलाकों में शराब धंधेबाजी इसकदर परवान पर है कि धंधेबाज द्वारा पुलिस पर हमला कर सीधा चुनौती देने पर आमदा है। यह कोई नयी घटना नही है। इससे पुर्व भी शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर कई बार हमला कर चुके है।