अनुमंडल अस्पताल गोगरी का विधायक ने किया औचक निरीक्षण
अनुमंडल अस्पताल गोगरी का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बृहस्पति वार को अनुमंडल अस्पताल गोगरी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को जमकर क्लास लगाई । विधायक सर्वप्रथम अस्पताल गेट पर पहुंचते ही परिसर में व्याप्त गंदगी देखते ही भड़क उठे और तत्काल प्रभारी को तलब किया। उन्हें समय का एहसास दिलाया एवं समय का पालन करने का पाठ पढ़ाया ।

विधायक संजीव ने अस्पताल में व्यवस्था देखकर काफी खिन्न नजर आए। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, आकस्मिक विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों के संबंध में उपस्थित पंजी का अवलोकन करते हुए और साफ सफाई अवलोकन करते हुऐ उन्हूने सबको चेताया अगर आगे से हॉस्पिटल में कहीं भी गंदगी नजर आई तो उच्चाधिकारी एवं सरकार को लिखने की बात कही।


