नवगठित नगरपंचायत को लेकर प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
जे टी न्यूज

 

 

बेंलदौर : नगर पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार प्रसार जोरों पर बढ़ता जा रहा है। बताते चलें कि बेलदौर नगर पंचायत में 28 दिसंबर को 20 मतदान केंद्रों पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के लिए मतदान कराया जाएगा, चुनाव प्रचार का कार्य 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, कोई जुलूस की शक्ल में भ्रमण कर सकती प्रदर्शन कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर प्रचार वितरण कर रहा है कोई दावत दे रहा है तो किसी द्वारा फोन कर अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने को दबाव बनाया जा रहा है। परंतु सियासत की असली खिचड़ी गुप्त तरीके से बताई जा रही है नतीजा यह है कि इस समर में राजनीतिक दलों से कई सूरमा भी नगर पंचायत चुनाव में सक्रिय हैं तथा चाहते के उम्मीदवार के पक्ष में गोटी सेट कर रहे हैं। जानकारों की माने तो इस खेल में साम-दाम-दंड-भेद की नीति भी अपनाई जा रही है।

ताकि प्रतिद्वंदी को मात दिया जा सके। वही मतदाताओं की चुप्पी से अधिक चिंता चुनाव प्रचार करने के बावजूद मतदाता अभी चुप हैं तथा अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं। इससे उम्मीदवारों की चिंता बढ़ रही है। मतदाता बड़ी चालाकी से खुद से संपर्क करने वाले हर उम्मीदवारों को मत देने का वादा कर रहे हैं। इससे मतदाताओं के रुझान स्पष्ट नहीं हो रहा है प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ती जा रही है

Related Articles

Back to top button