दिखने लगा अंचल कार्यालय सूर्य पूरा के राजस्व भूमि सुधार विभाग में तेजी से बदला स्वरूप
दिखने लगा अंचल कार्यालय सूर्य पूरा के राजस्व भूमि सुधार विभाग में तेजी से बदला स्वरूप

करगहर(रोहतास)जिला रोहतास के प्रखंड सह अंचल कार्यालय सूर्यपूरा का बदला बदला सा स्वरूप सामने दिखाई पड़ रहा है। इतना ही नहीं अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी द्वारा शक्ति से विभागीय आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है। सूर्यपूरा ब्लॉक सह अंचल कार्यालय में भूमाफियाओं के द्वारा अक्सर अवैध तरीके से जमीन खरीद बिक्री किया जाता था। भू माफिया दलाल एवं वैसे लोग जो आम जनता को गुमराह कर ठगने का कार्य कर रहें हैं उन लोगों पर शक्ति से करवाई किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार अंचलाधिकारी द्वारा विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ज्ञात हो कि पहले कई वर्षों से भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से जमीन बिक्री आम लोगों से पैसे कि उगाही करना जनता को गुमराह करना आदि मनमानी रवैया अपनाया जाता था जो अब अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी के शासनकाल में नहीं चलेगा।


