छात्र व छात्राओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: मोर्चा
छात्र व छात्राओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: मोर्चा

जे टी न्यूज़, अररिया : वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अररिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डा. शत्रुघ्न मंडल ने नीट पेपर लीक से संबंधित सभी को स्पीडी ट्रायल चलाकर अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है। डा. मंडल ने कहा कि छात्र व छात्राओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो इस मामले में वंचित मुक्त्ति मोर्चा राज्यव्यापी आंदोलन भी करेगा।
उन्होंने कहा कि नीट 2024: सिर्फ पेपर लीक ही नहीं हुआ, नीट एग्जाम में और भी गड़बड़ियां सामने आई है । सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच सिर्फ नीट 2024 पेपर लीक तक सीमित नहीं है। इसमें असली कैंडिडेट की जगह दूसरों के एग्जाम देने, एग्जाम सेंटर में चींटिंग कराने जैसे आरोप भी लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामला भयंकर है ईडी को मामले में संज्ञान लेकर छानबीन करनी चाहिए।

