अलौली गढ़ घाट कोसी नदी के किनारे जल सत्याग्रह प्रदर्शन सभा

11 घाटों का रद्द डीपीआर को संशोधन कर शीघ्र सरकार को भेजें जिला प्रशासन - किरण देव यादव

अलौली गढ़ घाट कोसी नदी के किनारे जल सत्याग्रह प्रदर्शन सभा

11 घाटों का रद्द डीपीआर को संशोधन कर शीघ्र सरकार को भेजें जिला प्रशासन – किरण देव यादव

जे टी न्यूज, खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले अलौली गढ़ घाट कोसी नदी पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत जल सत्याग्रह आंदोलन प्रदर्शन सभा किया गया, जिसका नेतृत्व व अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
प्रदर्शन में पूल सड़क निर्माण संबंधित मांगों के बाबत जमकर नारे लगाए गए। वहीं पूल निर्माण नहीं होने से फरकिया वासियों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया।
सभा को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरणदेव यादव ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज अलौली के उद्घाटन के क्रम में चिरलंबित मांग अलौली गढ़ घाट पर पूल निर्माण करने की स्वीकृति का घोषणा किए थे, तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा दो दो बार डीपीआर बनाकर मुख्यमंत्री व विभाग को भेजा गया, किंतु दोनों बार अलौली गढ़ घाट पुल सहित 11 नदियों पर घोषित पूल निर्माण संबंधी डीपीआर को रद्द कर वापस कर दिया गया, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिकता का पोल खुल चुकी है। इनके हां में ना छिपा रहता है। वास्तव में उनके पेट में दांत है। उक्त स्थिति से फरकिया वासी में आक्रोश व्याप्त है।


श्री यादव ने एक बार पुनः जिलाधिकारी से बिहार सरकार को डीपीआर बनाकर भेजने एवं पूल सड़क निर्माण जल्द करने की मांग किया। अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं, नारों के साथ चुनाव बहिष्कार करने का फरकियावासी निर्णय लेगी एवं जल समाधि आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार सरकार प्रशासन की होगी।
श्री यादव ने कहा कि यदि उक्त पूल बनती है तो अलौली रेलवे जंक्शन पर रैक पॉइंट तक फरकिया का मक्का आने में आसानी होगी, अलौली से सहरसा की दूरी प्रत्यक्ष तौर पर सीधा कम हो जाएगी एवं सैकड़ो गांव के लाखों लोग लाभान्वित होंगे, विशेष कर गर्भवती महिलाएं – बुजुर्ग रोगी – सबको लाभ मिलेगा।
जल सत्याग्रह प्रदर्शन में देश बचाओ अभियान के प्रवक्ता दिनेश साह, फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, उपाध्यक्ष दानवीर यादव, देश बचाओ अभियान के नारायण यादव, हरदुल यादव आदि ने पूल सड़क निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया तथा एकजूटता का इजहार किया।

Related Articles

Back to top button