अयोध्या से गोरखपुर के रास्ते जनकपुर धाम तक सीधी ट्रेन तैयारियां शुरू

अयोध्या से गोरखपुर के रास्ते जनकपुर धाम तक सीधी ट्रेन तैयारियां शुरू

 

 

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक):
जयनगर अयोध्या धाम से गोरखपुर के रास्ते नेपाल के जनकपुर धाम तक सीधी ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब जल्द ही ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर-पनियहवा होते हुए जनकपुर से आयेगी जायेगी ।इस ट्रेन से भारत और नेपाल के बीच रिश्ते और बेहतर होंगे, साथ ही टूरिज़्म भी बढ़ेगा यह बात नेपाली रेलवे के जनरल मैनेजर निरंजन जाने देते हुए बताया की रामायण सर्किट के तहत भगवान राम के जन्म स्थल से उनके ससुराल को डायरेक्ट ट्रेन सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। आने वाले 2 महीना में जनकपुर से ट्रेन विस्तारीकरण , पर्यटन को बढ़ाने एवं रामायण सर्किट को लेकर जनकपुर से जयनगर भाया अयोध्या तक सप्ताह में एक या दो दिन ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। भारत नेपाल के रोटी बेटी संबंध को और मजबूत बनाने को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारी सुरक्षा सहित ट्रेन का नाम बोगी की संख्या, उसमें स्लीपर ,एसी ,Just का निर्धारण सहित अन्य बातों को लेकर वार्ता अंतिम चरण में है।

वही नेपाल रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जनकपुरधाम से अयोध्याधाम तक के लिए सीधी रेल सेवा के लिए समय तालिका सार्वजनिक कर दी गई है। जनकपुरधाम से प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 1:30 बजे अयोध्याधाम के लिए रवाना होने वाली ट्रेन रविवार को सुबह 4 बजे पहुंचेगी और उसी दिन शाम को 5 बजे वापसी होगी जो अगले दिन यानि सोमवार को सुबह 5 बजे जनकपुरधाम पहुंचेगी। अयोध्या में राम लला के भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद से देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु श्री राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। वही दूसरी ओर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान राम के ससुराल जनकपुर धाम सहित उसके आसपास एरिया धुनुषा सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button