प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ अब दूसरी संतान कन्या होने पर भी मिलेगा : सीडीपीओ

मधुबनी। झंझारपुर प्रखंडस्तरीय आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक का आयोजन कार्यालय सभागार में आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि दूसरी संतान के रूप में पुत्री के जन्म होने पर भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक ही पुत्री को इसका लाभ प्राप्त होता था। अब दूसरे बच्चे पुत्री होने पर भी ₹5000 का लाभ दिया जाना है। इसके तहत तीन किस्त में राशि दी जाती है। पहले किस्त में एक हजार दुसरे व तीसरे किस्त में दो – दो हजार रुपये के रूप में लाभार्थी को यह लाभ दिये जाएंगे। बैठक में सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि 25 नवंबर को डीएम व भारत सरकार के सचिव के साथ हुई बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का भी निर्देश सेविकाओं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला केपीआई के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि जिस आंगनवाड़ी केंद्र को अपना भवन नहीं है और दूसरे के किराए के मकान में संचालित हो रहा है उक्त केंद्र को वार्ड के स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन सभी केंद्रों को वार्ड में स्थित विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में सेविकाओं से कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को पूरी सुविधा दी जाये अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, ममता कुमारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम कुमारी के अलावे सेविका कुमुद मिश्रा, वीणा, ममता देवी, गीता देवी, गुलाब देवी, रामपुरी देवी, रंजू देवी, देवी देवी, अनामिका देवी, इंद्रकला देवी, सुदामा देवी, ललिता देवी, रूबी कुमारी, रंजू कुमारी आदि मौजूद थे।

 अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button