वैशाली राजद संगठन के निष्क्रिय के कारण लोकसभा मे हार हुआ – बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी
वैशाली राजद संगठन के निष्क्रिय के कारण लोकसभा मे हार हुआ – बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी

जे टी न्यूज़, वैशाली : राजद का समीक्षा बैठक हाजीपुर स्थित फन पॉइंट के सभागार में हुआ सभा को संबोधन करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को लोकसभा मे हार का प्रमुख कारण अधिकांश कार्यकरतागण के निष्क्रियता के कारण हुआ,! पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल को अनुसूचित जाती, अत्यंत पिछड़ा वर्ग जाति, सभी गरीब, मजदूर, को जोड़ने की जरूरत है, तभी पार्टी मजबूती स्थिति को प्राप्त करेगी, और लोकसभा विधानसभा को जीत पाएगी! राजद के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन के निष्क्रियता के कारण राजद पार्टी की हार हुई है,, दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद राजदेव राय ने कहा कि राजद पार्टी की हार का प्रमुख कारण कार्यकर्ता गण और पार्टी के पदाधिकारी गण में आपसी समन्वय स्थापित नहीं हो पाना था, कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेता धरातल पर कार्य न करते हुए सिर्फ हवा हवाई का काम किया इससे पार्टी की हार हुई,

राजद तमाम पदाधिकारी जो हाजीपुर लोकसभा से आते हैं उनके निज मतदान केंद्र को जाँच किया जाए, कि मतदान केंद्र पर राजद पार्टी को कितना वोट आया अन्य पार्टी वोट कितना प्राप्त हुआ जीस प्रखंड में राजद के बुरी तरह हार हुई है वहां के प्रखंड अध्यक्ष को अभिलंब हटाया जाए!वही राजद के प्रदेश सचिव(पंचायती राज ) शशि सिंह यादव ने आरोप लगाया कि राजद पार्टी में कुछ लोग के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समापन किया जा रहा, है, कुछ लोग हमेशा मंच पर हावी रहते हैं उनका सोच हमेशा सामंती संगठन के विरोध मे रहता है ऐसे लोग के कारण ही पार्टी कि हार हो रही है पार्टी में प्रोटोकॉल और अनुशासन की भारी कमी है! बिहार प्रदेश के कई प्रकोष्ठों के, प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव,स्तर के नेतागण को मंच से बोलने नहीं दिया गया जो लोग मंच का संचालन हमेशा करते हैं उनके अंदर संकीर्णता का भाव भरा रहता है, अहंकार में प्रस्तुत होते हैं, ऐसे लोग से पार्टी मजबूत नहीं कमजोर होता है जो लोग मंच का संचालन करते हैं क्या उन्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं होता है की प्रखंड स्तर के नेता को मंच पर बोलने का समय दिया जाता है, जबकि प्रदेश स्तर नेता को बोलने का समय नहीं दिया जाता,, इसी को कहते है संकीर्णता और सामंती विचारधारा! राष्ट्रीय जनता दल के हार के प्रमुख कारण, राजद के पदाधिकारी गण का निष्क्रिय होना!जिस जिस प्रखंड में राजद को बुरी तरह हार हुआ वहां के प्रखंड अध्यक्ष को अभिलंब हटाकर,दूसरे कार्य करने वाले को प्रखंड अध्यक्ष बनाया जाए,, पार्टी पद देती है काम करने के लिए झुनझुना बजाने के लिए नहीं, पद पर है तो काम करें या पद छोड़ें, यही पार्टी हित में है! युवा राजद नेता ललन यादव ने कहा कि सबसे सबसे ज्यादा मतों से लालगंज विधानसभा से राजद की उम्मीदवार शिव चंद्र राम जी की हार हुई है लगभग 53हजार मतों से, लालगंज विधानसभा के अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड आता है, लगभग डेढ़ सौ से अधिक बूथ है अधिकांश बूथ पर एनडीए, समर्थक, दलाल को राजद पोलिग एजेंट बनाया गया किसने बनाया जांच का विषय है, पोलिंग एजेंट और पंचायत अध्यक्ष को संपूर्ण सुविधा मिला,

नहीं,, इसका भी जाँच हो, भगवानपुर कैंप संचालन पूर्णता फर्जी था, प्रखंड के किसी पंचायत में कोई गाड़ी नहीं गया, प्रचार प्रसार हेतु अगर जाता तो राजद को भगवानपुर प्रखंड से इतनी बड़ी हार नहीं होती, इसकी भी जांच हो,, दोषी व्यक्ति को बहिष्कार किया जाए,ऐसे लोग राजद पार्टी का विरोधी है माननीय शिवचंद्र राम जी को भी एहसास हो गया होगा किसने गद्दारी किया माननीय शिवचंद्र राम को अब पता चला कि गद्दारी किसने किया,गद्दारी करने बाले का पुरे प्रखंड से साख गिर चूका,,गद्दारी करने वाले दलाल को लेकर झुनझुना बाजए! भगवानपुर प्रखंड लालगंज प्रखंड के सभी राजद के पदाधिकारी के निज मतदान केंद्र का जांच हो!राजद पार्टी को कितना वोट मिला,, अन्य पार्टी को कितना वोट मिला ,! सभा में राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, पीके चौधरी,पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी (संभावित उम्मीदवार लालगंज विधानसभा )राजद के प्रधान महासचिव संजय कुमार यादव बिंदेश्वर दास,, ललन कुमार साहू, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लखिन्द्र दास, राजद के जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लोहिया, , अलोक कुशवाहा चंद्रकांत यादव, सुचित्रा चौधरी, पिंकी कुमारी, बिंदेश्वर दास,अर्जुन प्रसाद यादव,प्रोफेसर राजमणि देवी, प्रशांत कुमार, पप्पू कुमार यादव, मुखिया सुरेश साहनी, उप मुखिया विनोद राय, राम आशीष राय,विभा रानी, निभा देवी, मोहम्मद नब्बू , मोहम्मद मकबूल अंसारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे!


