रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन


जे टी न्यूज़, दरभंगा : एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा मे बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी , पटना के निर्देशानुसार रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में दिनांक 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को महाविद्यालय स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू कुमार यादव ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में एड्स के विरुद्ध जन जागृति का संदेश दिये। साथ ही रेड रन 2024 के 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि यह मैराथन दौड़ एड्स के विरुद्ध एक युद्ध है। इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुबोध चंद्र यादव प्रथम एवं प्रोफेसर कुमार नरेंद्र नीरज द्वितीय तथा एन सी सी के पदाधिकारी डॉ संगीता कुमारी ने सफल संचालन की। इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र / छात्राओ ने भाग ली।

Related Articles

Back to top button