असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह राज्य समन्वक मनोनीत
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह राज्य समन्वक मनोनीत

जे टी न्यूज़,(कैमूर): जिला मुख्यालय भभुआ स्थित भूपेश गुप्त डिग्री महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह को बिहार राज्य के लिए सार प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2024 25 हेतु राज्य समन्वक मनोनीत किया गया है।इसकी सूचना मिलने पर पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में भी खुशी की लहर है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कहा की मुझे सरकार की तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से निर्वहन करुंगा।आपको बता दे की प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाने में काफी तत्परता से लगे रहते हैं।तथा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हमेशा निर्देशित करते रहते हैं।इसलिए सार प्रतिभा खोज परीक्षा की जिम्मेदारी डॉक्टर दिनेश सिंह को मिलने से महाविद्यालय परिवार भी गुरबाणी है।इस खबर की सूचना पर पूरे कैमूर जिला में खुशी की लहर है।
