भूतपूर्व मुखिया स्व बाबू बंशीधर सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाया गया

भूतपूर्व मुखिया स्व बाबू बंशीधर सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाया गया

 

जे टी न्यूज़(कैमूर): पिता जीवन है पिता शक्ति है,पिता राष्ट्र की अभिव्यक्ति है,पिता की कमी को कोई बांट नहीं सकता,ईश्वर भी उनके आशीर्वादो को कभी काट नहीं सकता,इस युक्ति को सफल बनाते हुए यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद के पिता जी स्व बाबू बंशीधर सिंह यादव पूर्व मुखिया ग्राम रामपुर पुसौली भभुआ जिनका पुण्य तिथि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को मनाया गया।जो अपने दम पर 25 साल मुखिया रह चुके थे स्व बाबू बशीधर सिंह यादव पूर्व मुखिया जी का जन्म 1955 में हुआ था और 1996 में मृत्यु हो गया।जिनका पुण्यतिथि उसी समय से हर साल स्व बाबू बंशीधर सिंह पूर्व मुखिया जी का पुत्र श्री सचितानंद सिंह यादव और उनके सभी परिवार जन सहित सभी यदुवंशी समाज मिलकर धूमधाम से पुण्यतिथि मनाते हैं।इस पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर भभुआ से चलकर ग्राम रामपुर पुसौली गोला पर पहुंचे युवा साथी सह समाजसेवी डॉ जागेश्वर सिंह यादव ने पहुंच कर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।मौके पर पहुंचे भभुआ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा साथी डॉ जागेश्वर सिंह यादव ने कहा की स्व बाबू बंशीधर सिंह ने 25 वर्ष मुखिया के पद पर रहकर समाज सेवा करने का काम किया था।

 

जिसका फल है की आज गांव प्रखंड ही नहीं जिला में भी लोग उनके नाम की चर्चा करते हैं।इसलिए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदेशमहा सचिव श्री बिरजू सिंह पटेल,श्री जयप्रकाश यादव,श्री वीर बहादुर सिंह,दुर्गा प्रसाद सिंह,अधिवक्ता कमता प्रसाद सिंह,जयेंद्र प्रसाद सिंह अधौरा,श्री कपिल सिंह यादव,जादुनंदन सिंह यादव,सभी लोगों ने पहुंचकर फूल माला से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button