भोला टॉकीज आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिली पूरे समस्तीपुर वाशियो में खुशी की लहर
भोला टॉकीज आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिली पूरे समस्तीपुर वाशियो में खुशी की लहर

जे टी न्यूज़, ताजपुर /समस्तीपुर : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक को दिया धन्यवाद कहा शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति।
रविवार को ताजपुर के युवा नगर अध्यक्ष राजद अजहर मिकरानी ने विधायक आवास पहुंच कर अपने नेता को माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बुके एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिए और धन्यवाद कहां अजहर मिकरानी ने प्रेस जारी करते हुए कहा समस्तीपुर के माननीय विधायक के अथक प्रयास से भोला टॉकीज आरओबी निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आरोबी निर्माण को लेकर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन प्रत्याशील रहे हैं 29 जनवरी 2022 को तारांकित प्रशानो संख्या पत्र 19 के द्वारा समस्तीपुर विधायक ने बिहार विधानसभा में भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी निर्माण का मुद्दा उठाया था बिहार विधानसभा में लगभग एक दर्जन बार उन्होंने इस मुद्दा को उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है दो दर्जनों बार उन्होंने इसको लेकर पत्राचार भी किया विगत 10 जुलाई को समस्तीपुर संमाहरणलय में आठ वर्षों के उपरांत जिला बीस सूत्री की बैठक हुई उस बैठक में भी समस्तीपुर विधायक ने जिला बीस सूत्री के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी का मुद्दा उठाकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग किया प्रभारी मंत्री ने इस ओर अपेक्षित पहल करने का भरोसा विधायक को दिलाया शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर क्रॉसिंग संख्या 53 अ के बदले आरओबी के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 72 करोड़ 9 लाख 39 हज़ार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है अजहर मिकरानी ने माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए कहा कि आरओबी हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलना समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास समर्पित व लगातार संघर्ष का प्रतिफल है विधायक शाहीन के जज्बे को सलाम करते हैं।मौके पर युवा नेता शेख रेयाज दलित सेना के नेता मन्नू पासवान आदी ने बधाई दिया एवं आभार प्रकट किया।
