डॉ. साधना कुमारी का मिथिला विश्वविद्यालय में मैथिली विषय में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन

डॉ. साधना कुमारी का मिथिला विश्वविद्यालय में मैथिली विषय में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन

जे टी न्यूज, लनामिवि दरभंगा:- बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना ने कल देर शाम मैथिली विषय के सहायक प्राध्यापक पद का रिजल्ट जारी कर दिया है। 43 पदों के जारी रिजल्ट में 17 अनारक्षित कोटे से, 4 आर्थिक रूप से कमजोर कोटे से, 4 पिछड़े वर्ग से जिसमें एक सीट फिलहाल सुरक्षित रखा गया है, 8 अत्यंत पिछड़े वर्ग से व 10 अनुसूचित जाति वर्ग से चयनित हुआ है। हायाघाट विधायक डॉ. राम चंद्र प्रसाद का भी चयन हुआ है जहां उन्हें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा आवंटित हुआ है, वहीं उपशास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, पिंडारुच, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. अमलेंदु शेखर पाठक का चयन हुआ है जिन्हें मिथिला विश्वविद्यालय आवंटित हुआ है। वहीं डॉ. साधना कुमारी का चयन हुआ है, इन्हें मिथिला विश्वविद्यालय आवंटित हुआ है। डॉ. कुमारी फिलहाल भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहूगढ़, मधेपुरा में मैथिली विषय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. कुमारी ने 2018 में जेआरफ उत्तीर्ण की और जेआरफ के आधार पर मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष सह सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. रमण झा के मार्गदर्शन में पैट 2018 में अपना पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। वहीं डॉ. कुमारी के पति डॉ. आलोक प्रभात मिथिला विश्वविद्यालय के महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक सह हिंदी विभागाध्यक्ष भी हैं। डॉ. कुमारी का मायके मधुबनी के राजनगर प्रखंड के कुनवार गाँव है जबकि ससुराल बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड के मोख्तियारपुर गाँव में है।

Related Articles

Back to top button