बिना आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर के सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए पर्ची नही
बिना आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर के सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए पर्ची नही
जे टी न्यूज, अररिया:
आजकल सदर अस्पताल अररिया में पर्ची लेने के लिए मरीज़ों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, काफी भीड़ देखने को मिल रही है, घंटों लाइनों में खड़े रहने के बाद भी मरीज़ों को पर्ची नहीं मिल पा रहा है, मरीज़ के पास आधार और मोबाइल नहीं होने पर उन्हें निरास होकर बिना डॉक्टर को दिखाए घर वापस जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी घर वापस लौटना पड़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों से लंबी दूरी तय कर गरीबी की हालत में किसी तरह गाड़ी भाड़ा ख़र्च कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले ज़्यादा तर गरीब, अशिक्षित, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं होती हैं, ऐसे मरीज़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। पर्ची नहीं मिलने वाले निरास मरीज़ों का कहना होता है कि हम अनपढ़ लोग हैं बाबु हम कहाँ मोबाइल चलाने जानते हैं, हम कहाँ से लाएंगे मोबाइल? ऐसी हालत में निरास और असहाय मरीज़ बिना इलाज के ही घर लौटने को मजबूर हैं, नहीं करा पा रहे हैं समय पर इलाज, नहीं मिल पा रही है दवा।