विधायक दिनेश मोहनिया ने कप्तानो और खिलाडियों के साथ की मुलाकात
विधायक दिनेश मोहनिया ने कप्तानो और खिलाडियों के साथ की मुलाकात
जे टी न्यूज, संगमविहार/दिल्ली: पिछले दिसंबर जनवरी में संगम विहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था | इसी क्रम में जिन टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया था उनके कप्तानो और खिलाडियों के साथ मुलाकात की और भविष्य में इस आयोजन को और कैसे अच्छे तरीके से आयोजित कर सकते है इस विषय पर विचारों का आदान प्रदान हुआ | उन्होंने कहा कि आप सभी के सुझाव सादर आमंत्रित है |