पड़ोसी मुल्कों के साथ मैत्री संबंधों के विकास के लिए 12 अगस्त को शुरू होगी यात्रा

सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह के वंशजों के साथ देश भर के लोग शामिल होंगे यात्रा में -हेमलता म्हस्के

पड़ोसी मुल्कों के साथ मैत्री संबंधों के विकास के लिए 12 अगस्त को शुरू होगी यात्रा
सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह के वंशजों के साथ देश भर के लोग शामिल होंगे यात्रा में -हेमलता म्हस्के

जे टी न्यूज़, मुंबई : स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा विभाजन की दुःखद त्रासदी में अपने जान माल का नुकसान सहने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली से वाघा बॉर्डर तक एक आगाज ए दोस्ती यात्रा का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी किया जा रहा है। यह पहला अवसर है कि स्वतंत्रता आंदोलन की सभी धाराओं के नेताओं के वारिस इस यात्रा में शामिल हो रहे है। यात्रा का नेतृत्व शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे सरदार किरणजीत सिंह संधू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के पारिवारिक सदस्य सौम्य शंकर बोस और विश्व रंजन दास संयुक्त रूप से करेंगे. यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की समाधि राजघाट, शहीद भगत सिंह और चंद्र शेखर आजाद और उनके इंकलाबी साथियों के मिलन स्थल शहीद पार्क तथा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की इंडिया गेट स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से होगी। उसी दिन शाम 5 बजे गांधी शांति प्रतिष्ठान में एक शांति – मैत्री सभा का आयोजन होगा जिसमें यात्रियों के अतिरिक्त अन्य गण मान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. 13 अगस्त की सुबह यात्रा महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी और रास्ते में विभिन्न पड़ावों पर अपना संदेश देती हुई देर रात तक अमृतसर पहुंचेगी. 14 अगस्त को दिन में विश्व शांति एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर फॉल्कलोर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक विशाल समारोह में भाग लेकर रात 11 बजे अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर आजादी का जश्न मनाते हुए वीर स्वतंत्रता सेनानियों को मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यात्रा के संयोजक दीपक कथूरिया के मुताबिक इस यात्रा की शुरुआत वर्ष 1985 में आचार्य विनोबा भावे की शिष्या और शांतिदूत दीदी निर्मला देशपांडे, प्रसिद्ध पत्रकार और सांसद कुलदीप नैयर, विख्यात गांधीवादी भाई जी सुब्बाराव, प्रख्यात समाज कर्मी कमला भसीन और पूर्व राष्ट्रपति की पुत्री मोहिनी गिरि ने की थी, जो अब भी डॉ सईदा हमीद और राम मोहन राय के नेतृत्व में अभी भी जारी रखा जा रहा है. यात्रा पूर्ण तरह से गैर राजनीतिक है और इसमे विभिन्न क्षेत्रों से अनेक धर्मों और विचारधाराओं के लोग भाग ले रहे हैं. यात्रा के मुख्य नारे है – हमारा सिर्फ एक नारा, देश की एकता और भाईचारा, गोली नहीं बोली चाहिये. हमारा मंत्र – जय जगत. यात्रा को लगभग 22 संगठन समर्थन दे रहे हैं.

हम सभी लोगों से अपील करते है कि यात्रा को अपना समर्थन और सत्कार दे ताकि एक सुन्दर भविष्य के निर्माण में हम सहयोगी बन सके.
सर्व श्री ,सुश्री,श्रीमती
1-किरन जीत सिंह संधु ( भतीजे, शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह)
2-सौम्य शंकर बोस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के पारिवारिक सदस्य तथा प्रसिद्ध क्रांतिकारी राज शेखर बोस के पौत्र)
3. बिश्वरंजन दास, प्रसिद्ध क्रांतिकारी पुलिन रंजन दास के पौत्र) , बंगाल
4. सुरेंद्र पाल सिंह, पंचकुला (वरिष्ठ इतिहासकार एवं लेखक)
5-पूजा सैनी (महासचिव, निर्मला देशपांडे संस्थान ,पानीपत)
5-सिद्दीक़ अहमद मेव (वरिष्ठ इतिहासकार एवं साहित्यकार) मेवात
6-इंदू धवन (महिला नेत्री और शांति कर्मी) गुरुग्राम हरियाणा
7- दीपक आहलूवालिया (सामाजिक चिन्तक) , रोहतक हरियाणा
8-अवनीश वशिष्ठ (शिक्षाविद) पंचकुला हरियाणा
9-आदि भुवनेश (बाल कलाकार) ,पानीपत
10-आरती (शिक्षाविद एवं शांति कर्मी) ,पानीपत
11-दीपक कथूरिया (संयोजक, भगत सिंह से दोस्ती मंच)
12-सरोज बाला गुर पानीपत ( पूर्व सह शिक्षा निदेशक एवं प्रमुख महिला नेत्री)
13-प्रसून लतांत (वरिष्ठ पत्रकार ) ,बिहार
14-राजेंद्र (अध्यक्ष, खेत मजदूर यूनियन)
15. ममता राव कुमार ( रंगकर्मी- शिक्षिका) ,मसूरी उतराखंड
16-दीन मोहम्मद (सामाजिक कार्यकर्ता) नूंह मेवात
17-हरदयाल कुशवाह महासचिव,गांधी ग्लोबल फाउंडेशन) , अध्यक्ष बरगद संस्था
18 विजय राव एडवोकेट (शांति कर्मी एवं विचारक ) ,राजस्थान
19-साहब सिंह रंगा (सामाजिक एवं शांति कार्यकर्ता, पूर्व प्राचार्य) समालखा
20-कृष्णा कांता राय (अध्यक्षा, माता सीता रानी सेवा संस्था) ,पानीपत
21-धर्मानंद लखेड़ा (वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक एवं रंगकर्मी ऋषिकेश उतराखंड
*22-डॉक्टर सुदेश खुराना (मनोरोग विशेषज्ञ) पानीपत
*23-अभिषेक (आर्य कॉलेज, पानीपत)
24- राजन मिश्रा , (आर्य कोलेज)
*25-शिव वाणी (चित्रकार) पानीपत
26-परवीन तँवर (शांति एवं महिला नेत्री,अध्यक्ष, मैत्री फाउंडेशन, , राजस्थान
27. राम मोहन राय, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट.

28-रणधीर सिंह जागलान (निदेशक, शिक्षाविद एवं चिंतक) ,इसराना पानीपत
29-जगबीर सिंह कादियान (सामाजिक कार्यकर्ता ) , पंचकुला
*30-सुनीता कुशवाहा (महिला नेत्री, बरगद संस्था) मध्यप्रदेश
*31- मनोज जैना (अध्यक्ष, विनोबा सेवा संस्थान) उड़ीसा
32-स्वामी देवस्वरूपानन्द जी महाराज (युवा सन्यासी एवं आध्यात्मिक साधक) वृन्दावन
3-डॉली अवस्थी, निर्मला देशपांडे संस्थान) हरियाणा
*34–विपिन गुप्ता ,
(प्रधान संपादक
नेशनल एक्सप्रेस
न्यूज)
*35-उमर मुहम्मद पाडला (सामाजिक कार्यकर्ता, मेवात)
*36-एड॰सलाहुद्दीन (मेवात विकास सभा)
37-मास्टर हामिद हुसैन (मेवात विकास सभा)
38 -आर के शुक्ला ,
प्रधान संपादक
अखण्ड भारत टी० वी०

40 अतुल प्रभाकर नोएडा (अध्यक्ष, विष्णु प्रभाकर संस्थान, नोएडा, उत्तर प्रदेश)


41-शाजेब खान, (सामाजिक कार्यकर्ता)
42-आमिर खान
43- मधुसूदन दास,
भाई जी सुब्बाराव जी के अनन्य सहयोग
44-श्रीमती अनुराधा (महिला नेत्री
नोएडा, उत्तर प्रदेश)
45-रमज़ान चौधरी, सामाजिक चिन्तक और शांति कर्मी, मेवात)
46-सुनीता शर्मा, (सामाजिक कार्यकर्ता ) पानीपत
47 डॉक्टर कल्पना सिंह(सामाजिक चिंतक) पंचकुला
8- न्यायीका,
9-अनुष्का,
50-रिया
15-रीना
5-लक्ष्मी
53-करिश्मा
54- फहीमुद्दीन
आदि शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button