भूतेश्वर अखाड़े पर दंगल का आयोजन हुआ-पप्पू पहलवान
भूतेश्वर अखाड़े पर दंगल का आयोजन हुआ-पप्पू पहलवान
जे टी न्यूज, मथुरा : भूतेश्वर अखाड़े के संचालक प्रधान ब्रजकेशरी पप्पू पहलवान हकीमपुरिया ने बताया हरियाली तीज के पर्व पर हर साल के भाती शत्रुघ्न बाबा के आशीर्वाद से दंगल का आयोजन हुआ जिसमें छोटी बड़ी 500 कुश्ती हुई जिसमे 51000 की लास्ट कुश्ती हुई ये आयोजन बहुत पुराने समय से होता आ रहा है हम इस परंपरा को आगे बड़ा रहे है हम चाहते है ब्रज में भी बहुत अच्छे पहलवान है ऐसे दंगल होने चाहिए जिससे हमारे ब्रज के भी पहलवान ब्रज व देश का नाम रोशन करे दंगल में मौजूद रहे राजकुमार पहलवान, प्रधान सिब्बो पहलवान,काशी पहलवान,पार्षद हनुमान पहलवान,ओमकार पहलवान,पवन पहलवान,प्रधान सुभाष पहलवान,राघवेंद्र ठाकुर,जितेंद्र चौधरी उर्फ काका पहलवान,पवन चौधरी,हर्ष चौधरी