गया कॉलेज में प्राचार्य ने किया झंडारोहण
गया कॉलेज में प्राचार्य ने किया झंडारोहण

जे टी न्यूज़, गया :78 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया कॉलेज गया में झंडा तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि है स्वतंत्रता को आज व्यापक अर्थों में लेने की आवश्यकता है. एक ओर स्वतंत्रता जहां हम. अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता की आवश्यकता महसूस करते हैं वही हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए भी स्वतंत्र महसूस करना चाहिए। महाविद्यालय की यह विकास यात्रा यहां के शिक्षकों शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रों की.अहम भूमिका रही है। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति निछावर कर भारत मां की है।स्वतंत्रता संग्राम में तमाम नामित और गुमनाम शहीदों के प्रति मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।एवं राष्ट्र के युवाओं से अपील करता हूं कि वह देश के मुख्य धारा में जुड़े हैं और राष्ट्र विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें।इस मौके पर एनसीसी के क्रेडिट द्वारा शानदार परेड का आयोजन किया गया है इसके साथ ही साथ वॉलिंटियर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है ।इस मौके पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष शिक्षण शिक्षण के तरंग कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित थे।शिक्षक संघ की ओर से डॉ रविंद्र कुमार पाठक डा रामदेव प्रसाद कर्मचारी संघ की ओर से संतोष कुमार सिंह एवं मनीष प्रताप सिंह उपस्थित है।


