पवन कुमार की कृति सदियों तक याद की जाएगी: कुमार गौरव

पवन कुमार की कृति सदियों तक याद की जाएगी: कुमार गौरव

जे टी न्यूज़, गया :1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराने के लिए गया नई सड़क के पवन कुमार छिपकर घर से भागकर उसमे हिस्सा लिए थे। उनका सपना था कि वो किसी भी कीमत पर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या में शामिल होंगे,मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। जनकी लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया।

 

गया के आजाद पार्क में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले रामलीला जो आदर्श लीला समिति द्वारा आयोजित होती है कि सक्रिय सदस्य भी रह चुके हैं।

आदर्श लीला समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि आज भले ही आप इस दुनिया मे नहीं हैं मगर आपकी कृति सदियों तक इस जहाँ में कायम रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button