105 बोतल नेपाली शराब एक बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार

105 बोतल नेपाली शराब एक बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार

जे टी न्यूज, कुर्साकांटा :
कुआड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या नेपाल तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को मधुबनी वार्ड संख्या 11 के निकट गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते एक बाइक सवार शराब का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. मिली के आधार पर पुलिस टीम को उक्त स्थल पर लगाया गया. नेपाल तरफ से आ रहे बाइक सवार को जब रुकने को कहा गया तो भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया जा सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मरातीपुर वार्ड संख्या 02 निवासी चंदन मंडल पिता स्व बुगानंद मंडल व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना वार्ड संख्या 02 निवासी पंचानंद मंडल पिता सीताराम मंडल को बाइक बीआर 38 एजी_ 4903 से 105 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही बरामद बाइक व शराब सहित गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एएसआई पंकज कुमार शर्मा के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button