राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया बूथवार अररिया का जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया बूथवार अररिया का जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक

जे टी न्यूज, पटना:
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने कमर कस ली है तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रणनीति भी बनाई जा रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अररिया राजद के साथ ज़िलास्तरीय बूथवार समीक्षा बैठक की। अररिया ज़िला राजद परिवार के पदाधिकारियों ने चाय पर अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संगठन को नए सिरे से बूथ स्तर तक सुदृढ़ करने का प्रण लिया। जिला राजद अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि जगदानंद सर से हर मुलाक़ात में मिला मार्गदर्शन हमेशा प्रेरक होता है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुरी एकजुटता के साथ परिवार की भांति राजद संगठन जिले में चरमोत्कर्ष पर पहुंचेगा। बूथ को मज़बूत करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण टास्क दिए गए हैं जो निश्चित रुप से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मील का पत्थर साबित होगा।
इस बैठक में राजद के कद्दावर युवा नेता सह प्रखर वक्ता मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, जनाब बसीरउद्दीन, लवली नबाब,महानंद विभु आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button