आसन्न विधानसभा चुनाव के समय भाजपा को झटका, जिम्मेवार कौन

आसन्न विधानसभा चुनाव के समय भाजपा को झटका, जिम्मेवार कौन


जे टी न्यूज़, अररिया : जिला भाजपा के महामंत्री राकेश विश्वास के महामंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है।राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इनके इस्तीफा से सिकटी विधानसभा क्षेत्र में असर पड़ेगा और पुराने कार्यकर्त्ता को तरजीह नहीं मिली तो ऐसे कार्यकर्ता की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। कौन हैं राकेश विश्वास धर्मानंद विश्वास ऊर्फ राकेश विश्वास पिता स्व. महावीर विश्वास
किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।ग्राम – कपरफोड़ा, पंचायत शंकरपुर, वार्ड संख्या-09, पोस्ट- मेहंदीपुर, प्रखंड कुर्साकांटा, जिला- अररिया विधानसभा- 51, सिकटी के ये निवासी हैं ।शैक्षणिक योग्यता – स्नातक (प्रतिष्ठा)अत्यंत पिछड़ा (एनेक्सर), उपजाति- गनगई (गणेश) के हैं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि 1998 में भाजपा के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वाले राकेश जिला महामंत्री, भाजपा, अररिया से थे।2000 ई. में जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा 2001 ई.मुखिया, ग्राम पंचायतराज शंकरपुर 2004 ई. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो, बिहार 2006 ई. में मुखिया पदः 2006 व 2011 अनु. जाति के लिए आरक्षित 2009 ई.जिला कार्यसमिति सदस्य, भाजपा, अररिया (2016 तक) 2016 ई. अतिरिक्त प्रभार जिला महामंत्री, भाजपा, अररिया (2016) से लगातार तीन बार अभी तक) – 2018 लोकसभा उपचुनाव व 2019 लोकसभा चुनाव में सिकटी विद्यानसभा संगठन प्रभारी रहे। पारिवारिक पृष्ठभूमि पिता महावीर विश्वास सभापति, श्री नव दुर्गा नाट्य कला परिषद, कपरफोड़ा संस्थापक सभापति -1958, पुरस्कृत – उपरष्ट्रपति, नेपाल संस्था नेपाल के तथा। बिहार के 13 जिलों में आज भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय, पत्नी – श्रीमती सरिता देवी मुखिया, ग्रामपंचायत राज शंकरपुर (2016-2021) चाचा-रघु बाबू मुखिया, ग्रामपंचायत राज, शंकरपुर (आजादी के उपरांता प्रथम चुनाव से 1973 मृत्यु होने तक)भाई – आनंदी प्रसाद मुखिया, ग्रामपंचायत राज शंकरपुर (1973 से 1978)) – निर्दलीय प्रत्याशी, अररिया विधानसभा – 1978) (द्वितीय स्थान) सरकारी सेवा में चयनित १९७८ भांजा – शिवनाथ सिंह प्रखंड प्रमुख, कुर्साकांटा (2001-2006)जीजा जी – श्री बद्री प्रसाद मण्डल,विदेश मंत्री, कानून मंत्री, वन मंत्री (नेपाल) रहकर नेपाल के उप-प्रधानमंत्री पद तक को सुशोभित किए सामाजिक गतिविधियां बचपन से ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के र रूप में समाज के हर में अपना सहयोगात्मक योगदान देता रहा हैl

 

इनके और इनके परिवार द्वारा वर्षों से मेरे गाँव कपरफोड़ा में कृष्ण जन्म आष्टमी एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजनोत्सव एवं मेला का आयोजन करवाया जाता है। इनके पिताजी द्वारा शिक्षित समाज के निर्माण हेतु विद्यालय निर्माण के लिए 8 एकड़ जमीन बिहार सरकार को दान दिया गया। इनके पिताजी द्वारा इस क्षेत्र के सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बाबा सुन्दरनाथ धाम में जमीन खरीदकर खुद के खर्च से पोखर निर्मित करवाया गया। सामाजिक रूप से ये किसी भी प्रकार के खेल प्रतियोगिता या सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु युवाओं को प्रेरित करने के साथ साथ अपना सहयोगात्मक योगदान दिया करते हैं। लक्ष्य चूंकि राकेश विश्वास का परिवार आजादी से पूर्व से ही राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहा है।और उसका प्रतिफल भी जनता जनार्दन से सदैव मिलता रहा है। अतः 2025 के विधानसभा चुनाव में ये सिकटी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते। इसके लिए पिछले पांच वर्षों से में जमीनी तौर पर ये सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button