विदेशी शराब के साथ 4 कारोबारी गिरफ्तार एक पिकअप गाड़ी को जप्त डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी
विदेशी शराब के साथ 4 कारोबारी गिरफ्तार एक पिकअप गाड़ी को जप्त
डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मे विभिन्न जगह छापामारी करते हुए भारी मात्रा मे लगभग कुल 5979.27 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 कारोबारी सहित एक पिकअप गाड़ी को जप्त कर शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी विप्लव कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अंकुर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना पर शराब की खेप को पकड़ने के लिए टीम बनाकर प्रखंड के पिपरा टोल पर छापेमारी करते हुए एक पिकअप गाड़ी जिसका नंबर बीआर32 जी 7633 गाड़ी को चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब 827.28 लीटर के साथ चालक सर्वजीत सिंह उम्र 28 पिता भवानी सिंह हनुमानगढ़ राजस्थान सहित गाड़ी पर बैठा राजेश पासवान उम्र 27, पिता स्वर्गीय जितेन पासवान घर पड़वा एवं रामसुंदर यादव उम्र 35 पिता जय लाल यादव घर बैरा को तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के क्रम में बताया कि यह सभी शराब देवेंद्र यादव घर बेला के स्थित बीज गोदाम एवम मुकेश यादव के राइस मिल पर लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते पुलिस ने एक टीम बनाकर इन लोगों के गोदाम पर छापेमारी करते हुए देवेंद्र यादव के गोदाम से महाराष्ट्र से उत्पादित विदेशी शराब 322 लीटर एवं मुकेश यादव के राइस मिल से 4819 लीटर विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब जप्त करते हुए वहां काम करने वाले मुंशी प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि इस घटना की छानबीन जारी है। इसमें बहुत से लोगों से पूछताछ की जा रही है ।शराब तस्करों के द्वारा खाद एवं बीज के बोरे में शराब छुपा कर लाना एवं उसे बड़े पैमाने पर बेचेने के गिरोह के सदस्यों की छापेमारी कर शराब अधिनियम के तहत ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में खाद बीज भंडार एवं राइस मिल के गोदाम को सील कर उससे जुड़े हुए लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। एवं इसकी छानबीन जारी है। इस मौके पर अवर निरीक्षक गोपाल कृष्ण,शेषनाथ प्रसाद,वकील बैठा,फहीम खान, मिथलेश कुमार, संतोष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


