बिस्फी में पंचायत चुनाव के कर ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा

बिस्फी में पंचायत चुनाव के कर ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा

जेटी न्यूज बिस्फी।

11वें चरण के तहत आगामी 12 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम का सीलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है ।सीलिंग का कार्य डिस्पैच सेंटर उच्च विद्यालय शिबौल में किया गया ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला परिषद ,पंचायत समिति ,मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपयोग में लाए जाने वाले 1648 ईवीएम मशीन को सील किया गया है ।इसके साथ ही 150 ईवीएम मशीन रिजर्व में रखी गई है ।सभी ईवीएम एवं मत पेटिका को डिस्पैच सेंटर उच्च विद्यालय शिबौल में मतदान केंद्र वार बने बज्रगृह में सुरक्षित कर रख दी गई है ।जो चुनाव के दिन उपयोग में लाए जाएंगे । इस हेतु मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल एवं कर्मियो की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सीलिंग कार्य से।पूर्व ईवीएम की बैट्री आदि की जांच कर ही ईवीएम को सील किया गया है ।मौके पर बीएसओ मुकेश कुमार ,निर्वाचन कर्मी शिक्षक सुधीर कुमार मंडल , संतोष कुमार मंडल, ईश्वर कुमार, शहवाज दस्तगीर ,फैयाज अहमद ,राजीव कुमार झा ,सतीश चंद्र झा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button