संस्कृत में रोजगार की है अपार संभावनाएं पचाढ़ी संस्कृत महाविद्यालय में ‌सम्पूर्ति समारोह आयोजित विशेष शिविर,संस्कृत सप्ताह समारोह एवं संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

संस्कृत में रोजगार की है अपार संभावनाएं

पचाढ़ी संस्कृत महाविद्यालय में ‌सम्पूर्ति समारोह आयोजित

विशेष शिविर,संस्कृत सप्ताह समारोह एवं संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
बाबासाहेब राम संस्कृत महाविद्यालय,पचाढ़ी के सभागार में सम्पूर्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर, संस्कृत सप्ताह समारोह एवं दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केएसडीएसयू, दरभंगा के प्रभारी कुलपति डॉ.शिवलोचन झा ने वैदिक वाङ्मय में संस्कृत भाषा के स्वरूप को चित्रण करते हुए संस्कृताध्ययन करने पर बल दिया।


मुख्य वक्ता रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा के व्याकरण प्राध्यापक डॉ.रामसेवक झा ने कहा कि
संस्कृत एक समृद्ध और बहुआयामी भाषा है, जिसका ज्ञान विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है। आवश्यकता है त्याग, समर्पण एवं श्रद्धा से इस विषय का अध्ययन करने का । संस्कृत पढ़कर रोजगार की दृष्टि से शिक्षण एवं अकादमी क्षेत्र में, अनुवाद और भाषांतरण,  योग और आयुर्वेद, आइटी एवं मशीन लर्निंग, संस्कृत पत्रकारिता एवं  लेखन तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थानों में अपार संभावनाएं हैं।
विशिष्टातिथि डॉ.पवन कुमार झा ने वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की प्रासंगिकता को बताते हुए छात्रों को परस्पर संस्कृत में वार्तालाप करने का आह्वान किया।


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डा.दिनेश झा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का जीवन में उपयोगिता बताते हुए उत्तम स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण वर्ग से प्राप्त ज्ञान को नियमित अभ्यास करते रहने को कहा।
कार्यक्रम की शुरुआत वेद प्राध्यापक डॉ.राजकिशोर मिश्र के वैदिक मंगलाचरण से हुई। मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती के भाव चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित की। अतिथि का स्वागतभाषण डॉ.निहार रंजन सिन्हा एवं स्वागत गान डॉ.पुष्पा कुमारी ने की ।
सम्पूर्ति कार्यक्रम का संयोजन सह संचालन महाविद्यालय के व्याकरण प्राध्यापक डॉ.त्रिलोक झा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अनीता कुमारी ने की।
कार्यक्रम को डॉ.संतोष कुमार पाठक, डॉ.प्रबोध नारायण ठाकुर सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।


समारोह में दिव्या कुमारी,प्रभात कुमार, संदीप कुमार झा, केशव कुमार झा, अश्विनी कुमार ठाकुर, मनीष कुमार शर्मा, मुन्नु यादव, मगन कुमार झा, सत्यम पराशर, राजकुमार मंडल,लाल बाबू मंडल सहित दर्जनों छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। शान्ति मंत्र से कार्यक्रम समाप्ति हुई।
सम्पूर्ति कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर में दर्जनों फलदार एवं छायेदार पौधारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button