कोविंद 19 को लेकर सरकार गंभीर नही- आइसा

मधुबनी :-ऑक्सीजन ऑटीलेटर और जांच का व्यापक इंतजाम करने, तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों का 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजो के लिए आरक्षित करने, कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन व वेंडिलेटर की प्रयुक्त व्यवस्था करने, निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने, छात्र-छात्राओं को कॉलेज व महाविद्यालय में टिका लगवाने सहित अन्य मांग को लेकर आज भाकपा(माले) के आवाहन के समर्थन में आइसा के द्वारा धरना दिया गया। इस अवसर पर आइसा राष्ट्रीय काउंसिल मेंबर मयंक कुमार ने अपने घर पर कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए प्रतिवाद कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश कोविड 19 की मार झेल रहा है। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर नही है। उन्होने कहा कि आज इस विमारी के शिकार सबसे ज्यादा नौजवान हो रहे है। लेकिन सही इलाज नही होने के कारण वो मौत के शिकार हो जाते है। आज जरूरत है कि सभी सरकारी व निजी अस्पताल में 50 प्रतिशत बेड कोविड 19 के मरीजो के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए। वही उन्होंने सरकार से मांग किया कि मरीजो को गंभीर से गभीर परिस्थिति में इलाज करने वाले डॉक्टर को भी सुरक्षा की गारंटी करना चाहिए। और साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के लिए टीकाकरण अभियान को कॉलेज व महाविद्यालयो में शुरू करवाया जाए।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button