पेंशन स्कीम की घोषणा कर्मचारी यूनियन की बड़ी जीत ओपन टू ऑल के लिए संघर्ष जारी रहेगा -ईसीआरकेयू
पेंशन स्कीम की घोषणा कर्मचारी यूनियन की बड़ी जीत
ओपन टू ऑल के लिए संघर्ष जारी रहेगा -ईसीआरकेयू

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरी शाखा ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूनिफाईड पेंशन स्कीम का स्वागत करते हुए जश्न मनाया और इसे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की संघर्षों की सबसे बड़ी जीत बताया। इस अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने कहा की पेंशन स्कीम लागू करने के लिए हमारे यूनियन ने सैकड़ो बार आंदोलन किया, धरना दिए तथा दो दिवसीय भूख हड़ताल भी की। जिसके दबाव में आकर हमारे देश के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने हमारे फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा सहित अन्य श्रमिक संगठनों के साथ चौबीस अगस्त को वार्ता की। जिसके बाद केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम की तरह ही है। बस कुछ राजनीतिक कारणों से भले ही इसका नाम बदलकर ओपीएस की जगह यूपीएस कर दिया गया है। लेकिन इसमें मिलने वाली लगभग निन्यानवे प्रतिशत सुविधाएं पुरानी पेंशन योजना की तरह ही है। वीरेंद्र पासवान ने कहा कि डेहरी, सासाराम, बिक्रमगंज, भभुआ, औरंगाबाद सेक्शन सहित इस डीडीयू रेल मंडल के तकरीबन चौदह हजार तथा देश के तकरीबन 14 लाख रेल कर्मियों को सीधे फायदा होगा। पहले 35 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन मिलती थी। लेकिन हमारे फेडरेशन व यूनियन के प्रयास से अब 25 वर्ष की ही सेवा पर पूर्ण पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेंशन स्कीम की लड़ाई की तरह ही ट्रैकमेंटेनर के लिए ओपन टू आल जैसे मुद्दे एवं रेलकर्मियों के अन्य विभिन्न बुनियादी सुविधाओं के लिए फेडरेशन एवं ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की लड़ाई जारी रहेगी और इस संघर्ष में भी श्रमिकों की एकता के बल पर सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे और हर हाल में सरकार को ओपन टू आल जैसे मुद्दों पर यूनियन की बात माननी पड़ेगी।

जश्न मनाने वाले में इसीआरकेयू के एसपी सिंह, अभय वात्स्यान, संतोष कुमार सिंह, विजय बहादुर, संजीव पांडेय, राजेश कुमार, मुकेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, संजय कुमार, प्रमोद रंजन तिवारी, विजय गुप्ता, मनीष कुमार, ज्योति कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, सुरसेन पासवान, रमुन साह, विकास कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अनीता कुमारी, ओम प्रकाश गुप्ता, सुदामा साव, मनोज कुमार, नीता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, कुणाल किशोर, अरूण बिहारी पंकज, हरेंद्र कुमार, रमेश चन्द्र, रामायण राय, प्रफूल यादव, नवीन मिश्रा, अनिल पासवान, सुरेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर यादव, संजय मंडल सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के रेलकर्मी शामिल थे।
इसीआर केयू अध्यक्ष ने संघर्षों में साथ देने के लिए डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, राजद के प्रदेश महासचिव गुड्डू चन्द्रबंशी, अभिनव कला संगम अध्यक्ष कमलेश कुमार, नन्दन कुमार, डेहरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुटुर पांडेय, राजद नेता धनंजय यादव, डेहरी डालमियानगर नगर के सभी पार्षद सहित कई संगठनों सहित पत्रकारों ने साधुवाद दिया है।



