पूर्व विधायक चेनारी ललन पासवान भडके पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष पर
पूर्व विधायक चेनारी ललन पासवान भडके पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष पर

करगहर(रोहतास)विगत दिनों रोहतास जिला अंतर्गत बड्डी थाना में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने 7 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में चेनारी पूर्व विधायक ललन पासवान ग्रामीणों के बीच खड़े होकर डीआईजी को फोन किया। और कहा कि स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में आज तक अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाइ। बल्कि अपनी कमी छिपाने के लिए बेगुनाह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसे जल्द से जल्द छोड़ो। जब पुलिस लाठी चार्ज करेगी तो लोग प्रोटेक्टशन करेंगे ही अपनी बचाव में सभी लोग यही काम करते हैं। पब्लिक द्वारा यह कोई नया काम नहीं हुआ है। बदले में आप ऐसा निर्दोष व्यक्तियों को पकड़ कर जेल डाल रहे हो इसे जल्द से जल्द छोड़ो। वहीं रोहतास पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष पर चेनारी विधायक भड़क गए। बताएं आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुइ इसका मतलब अपराधी और पुलिस की मिलीभगत साजिश है। अपराधियों को जल्द से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाए। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी पुलिस अधीक्षक को भी दे डाली।


