ग्राम भनखनपुर मुकाम देने पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर जागेश्वर सिंह सड़क हादसे में चाचा भतीजा की हुई मौत

ग्राम भनखनपुर मुकाम देने पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर जागेश्वर सिंह सड़क हादसे में चाचा भतीजा की हुई मौत


जे टी न्यूज़ (कैमूर) : कैमूर जिला मोहनिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम भनखनपुर निवासी दो युवक भभुआ कचहरी पर कुछ काम हेतु अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जिस क्रम में भभुआ मोहनिया के बीच मरिचांव गेट के आगे रोड पर पूरब साइड में एक व्यक्ति पेड़ काट रहा था जैसे ही यह लोग मरिचांव गेट से आगे बढ़े तो जो व्यक्ति पेड़ को काट रहा था वह पेड़ रास्ते की रोड पर गिर पड़ा।तो अचानक पेड़ गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति डर से उन्होंने अपने मोटरसाइकिल को अपने दिशा से हटकर दूसरे दिशा की ओर करते हुए सोचा कि मैं पlर कर जाऊंगा।तभी इस बीच में एक स्कूल बस अपने साइड से आ रहा था ।तभी बाइक सवार लोग बस में जाकर भयानक एक्सीडेंट कर गए बुलेट मोटरसाइकिल और बस के आमने-सामने की टक्कर से घटनास्थल पर ही दोनों मोटरसाइकिल बैठे हुए व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि दोनों व्यक्ति भनखनपुर गांव निवासी लटरू यादव के पुत्र 32 वर्षीय दाऊ यादव जिनकी शादी एक साल पहले हुआ था और दूसरा व्यक्ति राजेंद्र यादव के पुत्र18 वर्षीय प्रिंस यादव इंटर का छात्र था। अपने पिता के एकलौता पुत्र प्रिंस यादव थे प्रिंस यादव की दो बहन है भाई में अकेला ही था।दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण राजेंद्र यादव का चिराग बुझ गया मरने वाले दोनों व्यक्ति चाचा और भतीजा थे।जबकि दोनों व्यक्ति अपने बाइक से भभुआ राजेंद्र यादव का जमानत के लिए जा रहे थे।

उन्होंने सोचा की जमानत आज हो जाएगा तो हम लोग अपने पिता जी को मोटरसाइकिल से लेकर अपने घर आ जाएगें इधर अभी जेल से बेल भी नहीं हुआ था तब तक बीच में पहाड़ की तरह आफत खड़ा हो गया।जब मुकाम देने के लिए हम सभी लोगों ने दरवाजे पर पहुंचे तो घर के सभी व्यक्ति माता-पिता और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।इस दुख की घड़ी में हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं की हे ईश्वर आप दुखद परिवार को सहनशक्ति और सत्बुद्धि दें यह दुखद घटना सुनकर पहुंचे समाज सेवी डॉक्टर जागेश्वर सिंह,यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचितानंद सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह,शांति सेना के सेनापति श्री बहादुर सिंह यादव जी,राजद के प्रधान महासचिव बिरजू पटेल जी,ददन यादव,बबन सिंह,जयप्रकाश सिंह,काजू यादव,भरत राम,उदय नारायण यादव,सभी सामाजिक लोगों ने पहुंचकर माता-पिता सभी परिवार के सदस्य के साथ दुख की घड़ी में साथ रहने का वचन दिया।एवं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

Related Articles

Back to top button