डीटीओ ने एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी
डीटीओ ने एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी
जे टी न्यूज़, गया : 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा बोधगया के निगमा मोनिस्ट्री मे आयोजित 11वीं कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के पांचवें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं एमवीआई सुनील कुमार सिंह संयुक्त रूप से एनसीसी कैडेटों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई है।युवाओं को मोटर वाहन एक्ट के नियमों और समय-समय पर होने वाले संशोधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सीट बेल्ट लगाने की विधि और इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा से जुड़ी बातें बताई।
सड़क सुरक्षा के लिए सावधानियां और नियम हैं, जिनका पालन करने से हर व्यक्ति खुद और दूसरों की सुरक्षा कर सकता है।सड़क सुरक्षा संकेत तीन तरह के होते हैं – अनिवार्य, सूचनात्मक, और चेतावनी संकेत।सड़क सुरक्षा के लिए, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।सड़क सुरक्षा के लिए,फुटपाथों पर संभलकर चलना चाहिए और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करना चाहिए।सड़क सुरक्षा के लिए, गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए।इस मौके पर डीटीओ राजेश कुमार ने गुड सेमेरिटन अवार्ड सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मोटर वाहन दुर्घटनाओं के पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को मिलने वाले पुरस्कार के बारे में जानकारी दी है।इस कार्यक्रम के अन्त में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार कीर्ति चक्रने सभी कैडेटों को और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।इस कार्यक्रम के संचालन में सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल आदि की भूमिका सराहनीय रही है। इस कार्यक्रम के अंत में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार कीर्ति चक्र ने जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।