नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा समस्या ग्रस्त लोगों के बीच खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया

संवाददाता महन्त राम जीवनदास

बरौनी/बेगूसराय:- नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा पुराना वायरस महावारी को लेकर 21 दिनों के लोक डाउन के कारण मजदूरी करने वाले चाय दुकान चलाने वाले खेला चलाने वाले रिक्शा चलाने वाली मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने से भूखे मरने के मजबूर मजदूरों के बीच करीब 100 परिवारों को आजा चावल दाल आलू साबुन और मोमबत्ती का विचरण किया गया। संस्था के जिला प्रतिनिधि शोकहारा निवासी अविनाश कुमार मिश्रा ने बताया कि बहुत से समाज में ऐसे लोग हैं जिनके पास आज भी लाल कार्ड पीला कार्ड नहीं है जिनका जीवन यापन दैनिक मजदूरी से ही चलता था। वैसे परिवारों के लोगों को संस्था के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसमें संस्था के अनेक समाजसेवी लोगों की सहभागिता भी मिल रही है।
दिल्ली की समाज सेवी संस्था का लक्ष्य ने भी जरूरतमंदों के लिए सहयोग करें को आगे है।


श्री मिश्रा के सहयोग में मिलिंदर कुमार भी समर्पित दिखे। सहयोग में मृत्युंजय कुमार धर्मेंद्र कुमार बंटी कुमार राजा मणि ध्रुव कुमार आदि भी साथ साथ चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button